The booming government has now reached the Parliament of the country. There was a lot of uproar in the Parliament on Monday about the Maharashtra case. Union Minister Prakash Javadekar raised this issue in the Rajya Sabha and said that the Home Minister there is recovering and this whole country is watching. After the uproar over Maharashtra, the Rajya Sabha was adjourned till two in the afternoon. Not only the Rajya Sabha, but the Lok Sabha also created a ruckus on this issue
महाराष्ट्र सरकार में जारी घमासान अब देश की संसद तक पहुंच गया है. सोमवार को संसद में महाराष्ट्र के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में इस मसले को उठाया और कहा कि वहां के गृह मंत्री वसूली कर रहे हैं और ये सारा देश देख रहा है. महाराष्ट्र को लेकर मचे बवाल के बाद राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सिर्फ राज्यसभा ही नहीं, बल्कि लोकसभा में भी इस मसले पर बवाल हुआ
#ParamBirSingh #Parliament #oneindiahindi